कोरोना काल में माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने निभाई अहम भूमिका: कुलपति
लखनऊ। केजीएमयू के कलाम सेंटर में शुक्रवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा एक सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमे फंगल इंफेक्शन का पता लगाने तथा एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल पर विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केजीएमयू के कुलपति ले. जनरल. डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि कोरोना …
लखनऊ। केजीएमयू के कलाम सेंटर में शुक्रवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा एक सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमे फंगल इंफेक्शन का पता लगाने तथा एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल पर विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केजीएमयू के कुलपति ले. जनरल. डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान तथा उसके बाद फंगल इन्फेक्शन की रोकथाम में माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने अभूतपूर्व योगदान दिया है।
उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर तथा स्टाफ के प्रतिबद्धता की सराहना की है,उन्होंने कहा कि एंटीबायोटिक दवाओं के सही इस्तेमाल तथा केजीएमयू के रोगाणुरोधी प्रबंधन कार्यक्रम को बेहतर करने में चिकित्सकों की और अधिक मदद मिलेगी। इस अवसर पर एसजीपीजीआई की प्रोफेसर रुंगमेई एस के मारक, केजीएमयू की प्रोफ़ेसर अमिता जैन, डॉ. सुरुचि शुक्ला तथा डॉ शीतल वर्मा उपस्थित रहीं।
