बहराइच: लॉर्ड बुद्धा मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बच्चों के बनाए मॉडल ने मोहा सबका मन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। कोरोना काल के बाद बच्चों के स्कूल अब पूरी लय के साथ खुलने लगे हैं। जहां पहले बच्चो का भविष्य खतरे में था, वहीं पुनः बच्चे बुलंदियां छूने का प्रयास करने लगे है। इन्ही सब के बीच लार्ड बुद्धा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मिहींपुरवा के प्राचार्य जेके मौर्या ने अपने स्कूल के बच्चो का भविष्य …

बहराइच। कोरोना काल के बाद बच्चों के स्कूल अब पूरी लय के साथ खुलने लगे हैं। जहां पहले बच्चो का भविष्य खतरे में था, वहीं पुनः बच्चे बुलंदियां छूने का प्रयास करने लगे है। इन्ही सब के बीच लार्ड बुद्धा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मिहींपुरवा के प्राचार्य जेके मौर्या ने अपने स्कूल के बच्चो का भविष्य निखारने के लिए एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया।

इस प्रदर्शनी के बारे में बताते हुए सीनियर स्टाफ अलका मिश्रा ने बताया की उक्त प्रदर्शनी को हमने चार हाउस के माध्यम से प्रदर्शित किया, जिसमें रमन हाउस, टैगोर हाउस, अशोका हाउस और सुभाष हाउस रहे। इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पाने वाले अजीत रावत के टैगोर हाउस द्वारा पवन उर्जा और टपकन सिंचाई के लिए अच्छा प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया।

वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सुभाष हाउस की प्रमुख राजवीर कौर के बच्चों ने जल संरक्षण और मृदा परत के विस्तृतीकरण पर जोर दिया। अमित मदेशिया के रमन हाउस ने सोलर सिस्टम ,ह्यूमन लंग्स और बीज के पौधे तक की यात्रा को दर्शाकर तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया।

वहीं प्रज्ञा चौधरी के अशोका हाउस को चतुर्थ स्थान पर संतोष करना पड़ा। विज्ञान प्रदर्शनी में विजय प्रताप ,श्रेया गौतम, आंजनेय मिश्रा, अमन, अखिल सक्सेना, अर्श नवाज़, शिवम् ,अनुराधा ,खुशबू, दिव्यांशी इत्यादि बच्चो ने हिस्सा लिया। विज्ञान प्रदर्शनी के निर्णायक सर्वोदय इंटर कॉलेज के विज्ञान प्रवक्ता संदीप सिंह और भूगोल प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता द्वारा रहे। अतिथियों में बबलू मदेशिया प्रधान मिहींपुरवा , आनंद कुमार चौधरी प्रधान कुड़वा और रामफल प्रधान परवानी गौढ़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: डॉक्टरों के रवैये से केजीएमयू के कुलपति नाराज, भेजा नोटिस

संबंधित समाचार