2000 से ज्यादा पदों को भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तैयार
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य में विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। पिछली सरकार को एक बार फिर मौका मिला है। ऐसे में अब युवाओं को नौकरी मिलने का सपना भी जल्द पूरा होने वाला है। दरअसल, चुनाव के पहले कई विभागों में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्तियों के विज्ञापन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य में विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। पिछली सरकार को एक बार फिर मौका मिला है। ऐसे में अब युवाओं को नौकरी मिलने का सपना भी जल्द पूरा होने वाला है। दरअसल, चुनाव के पहले कई विभागों में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्तियों के विज्ञापन जारी किए थे।
इनमें सभी विभागों में लगभग दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन परीक्षाओं के लिए लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा को संपन्न करवाने की तैयारी में जुटा है। उम्मीद है कि अप्रैल से इन भर्तियों को संपन्न करवाने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। प्रदेश में पिछले पांच साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी लंबा इंतजार हो गया है।
ऐसे में कई युवा रोजगार की तलाश में बाहरी राज्यों में नौकरी के लिए जाने को भी मजबूर हो गए हैं। युवाओं की मांग है कि जल्द से जल्द समूह ग की परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाए जिससे कि युवाओं को रोजगार मिले और विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पद भर सकें। फिलहाल आयोग की ओर से उत्तराखंड पुलिस, पटवारी, लेखपाल समेत कई विभागों में भर्ती के आवेदन जारी किए हैं। इन सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि भी पूरी हो चुकी है।
