देशभर में नक्सल हिंसा में 77% गिरावट- सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश में नक्सल हिंसा की घटनाएं वर्ष 2009 के 2,258 मामलों से घटकर वर्ष 2021 में 509 दर्ज की गई हैं जो ऐसी घटनाओं में 77 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह …

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश में नक्सल हिंसा की घटनाएं वर्ष 2009 के 2,258 मामलों से घटकर वर्ष 2021 में 509 दर्ज की गई हैं जो ऐसी घटनाओं में 77 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र सरकार वामपंथी चरमपंथ से निपटने के लिए राज्यों के प्रयासों में मदद के लिये राष्ट्रीय नीति एवं कार्य योजना की दृष्टि के अनुरूप काम कर रही है जिसे वर्ष 2015 में शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस नीति के ठोस अनुपालन के परिणामस्वरूप इन मामलों में सतत रूप से गिरावट आई है। मंत्री ने बताया कि देश में नक्सल हिंसा की घटनाएं वर्ष 2009 के 2,258 मामलों से घटकर वर्ष 2021 में 509 दर्ज की गई हैं जो ऐसी घटनाओं में 77 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

 

ये भी पढ़ें-

सरकार ने 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश किए जारी

संबंधित समाचार