उत्तराखंड: कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी की सैर हुई महंगी, अब नेचर गाइड को देना होगा यह शुल्क
रामनगर, अमृत विचार। देश-दुनिया के पर्यटकों से गुलजार रहने वाले कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुफ्त उठाना अब महंगा हो गया है। कार्बेट प्रबंधन ने गाइड शुल्क महंगा कर दिया है। अब पर्यटकों को सफारी में साथ जाने वाले गाइड को सौ रुपये अधिक देने होंगे। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि गाइड …
रामनगर, अमृत विचार। देश-दुनिया के पर्यटकों से गुलजार रहने वाले कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुफ्त उठाना अब महंगा हो गया है। कार्बेट प्रबंधन ने गाइड शुल्क महंगा कर दिया है। अब पर्यटकों को सफारी में साथ जाने वाले गाइड को सौ रुपये अधिक देने होंगे।
सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि गाइड शुल्क में 100 रुपए की वृद्धि की गई है। बता दें कि नेचर गाइड काफी समय से अपना शुल्क बढ़ाने की मांग की रहे थे। वर्तमान में कार्बेट नेशनल पार्क में 250 नेचर गाइड पंजीकृत हैं। ऐसे में अब जंगल घुमाने के बाद गेट से बाहर आने पर पर्यटक गाइड को 800 रुपये का भुगतान करेगा।
आपको बता दें कि कार्बेट पार्क की सैर करने वाले हर पर्यटक के लिए गाइड ले जाना अनिवार्य किया गया है। दरअसल गाइड पर्यटकों को सफारी के नियमों की जानकारी के अलावा जैव विविधिता और अन्य जानकारी देता है।
