हल्द्वानी: कलसिया पुल ने छुड़ाए पसीने, भारी यातायात से शहर जाम
हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्यटन सीजन से पहले नैनीताल रोड और भीमताल रोड पर यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई है। बुधवार को मौसम के पहले सबसे गर्म दिन जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए और पूरे दिन मशक्कत करने के बाद पुलिस जाम की स्थिति सुधार नहीं सकी। इधर, जाम से शहर के लोग भी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्यटन सीजन से पहले नैनीताल रोड और भीमताल रोड पर यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई है। बुधवार को मौसम के पहले सबसे गर्म दिन जाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गए और पूरे दिन मशक्कत करने के बाद पुलिस जाम की स्थिति सुधार नहीं सकी। इधर, जाम से शहर के लोग भी परेशान रहे।
बुधवार गर्मी के मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच काठगोदाम चौकी के पास स्थित कलसिया पुल का निर्माण कार्य जारी रहा और जाम भी। यातायात के लिए यहां दो में से सिर्फ एक ही पुल चालू है, जबकि दूसरे पुल पर पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते आवागमन का पूरा भार एक ही पुल पर आ गया। एक ओर का यातायात गुजारने के बाद दूसरी ओर के यातायात को गुजारा जा रहा है और इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है। बुधवार को भी यही हालात रहे।
ठीक यही स्थिति नैनीताल रोड से भीमताल जाने वाले रास्ते पर थी।
यहां भी पुल का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। पुल से सटी सड़क दरक जाने की वजह से रास्ता संकरा हो गया। इसके चलते एक बार में सिर्फ एक ओर के ही यातायात को गुजारा जा रहा है। इन दोनों पुल के बीच दूरी कम होने की वजह से पुलिस के भी पसीने छूट गए। इन दोनों ओर के यातायात को सुचारू रखने के लिए 8 दरोगा और 46 कांस्टेबल लगाए गए हैं, बावजूद इसके दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं।
कम से कम दो महीने तक झेलनी होगी मुसीबत
हल्द्वानी। कलसिया पुल और भीमताल पुल फिलहाल तो जल्दी ठीक होने वाला नहीं है और जाम से निजात पाने के लिए दोनों पुलों का ठीक होना जरूरी है। पुलिस ने लामाचौड़-बलदियाखान लिंक रोड की तलाश की है, जो नैनीताल रोड से मिलता है, लेकिन इस सड़क का 20 किलोमीटर हिस्सा कच्चा है और जब तक इसका डामरीकरण नहीं होता, तब तक यातायात का संचालन संभव नहीं है। डामरीकरण अगर शुरू भी होता है तो कम से कम दो माह का समय लगेगा और तब तक समस्या से लोगों को दो-चार होते रहना पड़ेगा। इधर, कलसिया पुल को बनने में कम से कम आठ माह का समय लगेगा और इससे कहीं ज्यादा वक्त भीमताल पुल को सुधारने में लगेगा। इस बीच पर्यटन सीजन शुरू होकर खत्म भी हो जाएगा।
बाजार में भारी भीड़, सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हुईं
हल्द्वानी। होली के चलते बुधवार को बाजार में भारी भीड़ थी और भीड़ के बीच पुलिस की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। इधर-उधर पार्किंग के चलते बाजार के साथ शहर की मुख्य सड़कें भी जाम हो गईं और पांच मिनट के सफर के लिए लोगों को 20-20 मिनट लग गए। इधर, बाजार में ठेले और फड़ वालों ने वापस कब्जा कर लिया। जबकि हाल ही में पुलिस ने इन अतिक्रमणकारियों को बाजार से बाहर खदेड़ा था। इतना ही नहीं बाजार आने वाले लोगों व व्यापारियों के लिए पुलिस ने पार्किंग के लिए रामलीला मैदान को निर्धारित किया था, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और वाहनों को यहां-वहां ही पार्क किया जा रहा है।
