शाहजहांपुर: होली पर रखें त्वचा का ध्यान, हो सकता हैं संक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। होली का उत्साह युवाओं, बच्चों, महिलाओं समेत सभी में देखते ही बनता हैं। होली की बात हो और रंग इसमें शामिल न हो तो त्योहार का कोई मजा नहीं। उस पर रंगों ओर गुलाल से रंगे चहरे न हो तो होली का त्योहार ही अधूरा है, लेकिन कभी – कभी होली के …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। होली का उत्साह युवाओं, बच्चों, महिलाओं समेत सभी में देखते ही बनता हैं। होली की बात हो और रंग इसमें शामिल न हो तो त्योहार का कोई मजा नहीं। उस पर रंगों ओर गुलाल से रंगे चहरे न हो तो होली का त्योहार ही अधूरा है, लेकिन कभी – कभी होली के रंग त्वचा और आखों में संक्रमण का सबब बन जाते हैं।

जैतीपुर सीएचसी पर तैनात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. फहीम शमसी ने कहा कि होली पर हर्बल रंगो का प्रयोग करें। जहां तक हो सकें लाल, गुलाबी और गुलाल का इस्तेमाल करें। किसी भी रंग के त्वचा पर लगने से खुजली व जलन महसूस हो तो उसे पानी से अच्छी तरह साफ करके डॉक्टर की सलाह लें। जरूरी है रंगों को खेलने से पहले ही कुछ सावधानियां बरतें। ताकि रंगों का यह त्योहार बीतने पर कड़वी याद न दे जाए।

हैलोजन तत्वों से मिलाकर बनायें जाते हैं रंग

होली पर प्रयोग किये जाने वाले रंग हैलोजन तत्वों से मिलाकर बनाया जाता हैं। जिनका त्वचा पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। गुलाल में ऑक्साइड, मेटल और कांच के टुकड़े और केमिकल युक्त पाउडर भी मिलाया जाता है। सिल्वर रंग में एल्यूमीनियम ब्रोमाइड मिलाया जाता है, जिसमें त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं। बैंगनी रंग में क्रोमियम आयोडाइड के होने से ब्रॉन्कियल अस्थमा की शिकायत तक हो सकती है। काले रंग में लेड आक्साइड से त्वचा पर जलन होती है। तो हरे रंग में प्रयोग किए जाने वाले कॉपर सल्फेट से आखों में खुजली हो जाती है।

रंगों से करें आंखों का भी बचाव

होली में सूखे और चमकने वाले रंगों का प्रयोग कभी न करें। चेहरे पर  रंग लगने पर अच्छी तरह आखों को बंद कर लें। रंगों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए चश्मे का प्रयोग भी कर सकते हैं। पानी के गुब्बारे कभी भी एक दूसरे के चेहरे पर न मारें। यदि आंख के अंदर रंग चला भी जाए तो उसे मसले नहीं बल्कि साफ पानी से अच्छी तरह साफ करें।

हर्बल रंगों का करें प्रयोग

होली में हर्बल रंगों और गुलाल का ही प्रयोग करें। इससे त्वचा पर एलर्जी होने का खतरा नहीं रहता है। रंग खेलने से पहले शरीर के सभी भागों पर अच्छी तरह से नारियल या सरसों का तेल लगा लें। लोशन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। रंग खेलते समय बीच में कई बार साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें। बच्चों को हमेशा गहरे रंगों से दूर रखें क्योंकि उनकी त्वचा काफी मुलायम होती है। शरीर से रंग हटाने के लिए डिटरजेंट या कपड़े धोने के साबुन का प्रयोग कभी भी न करें।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एटीएम कार्ड बदलकर होमगार्ड के खाते से निकाले 50 हजार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी