Swatantra Veer Savarkar : स्वतंत्रता सेनानी के दमदार रोल में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अब एक ऐतिहासिक किरदार निभाने जा रहे हैं, जिनकी कुर्बानियां उनकी शहादत को सलाम करती हैं। जी हां, स्वतंत्रता सेनानी ‘वीर सावरकर’ के रोल में रणदीप उनकी अमर गाथा को अपनी एक्टिंग के जरिए अलाइव करेंगे। View this post on Instagram A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) इस फिल्म …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अब एक ऐतिहासिक किरदार निभाने जा रहे हैं, जिनकी कुर्बानियां उनकी शहादत को सलाम करती हैं। जी हां, स्वतंत्रता सेनानी ‘वीर सावरकर’ के रोल में रणदीप उनकी अमर गाथा को अपनी एक्टिंग के जरिए अलाइव करेंगे।

इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करने जा रहे हैं। वहीं, रणदीप हुड्डा इस किरदार को निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। निर्माता आनंद पंडित और संदीप सिंह ने रणदीप को अपनी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायक के रूप में चुना है।

इस महत्वाकांक्षी फिल्म की शूटिंग इसी साल 2022 जून से शुरू हो जाएगी। इसे लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जाएगा। फिल्म एक अलग स्पेक्ट्रम से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को उजागर करेगी। वीर सावरकर की इस अनकही कहानी का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर करेंगे। 

पढ़ें- अमिताभ बच्चन के कारण ‘रनवे 34’ बनाई : अजय देवगन

संबंधित समाचार