हल्द्वानी: कई दिनों से नहीं आया पानी तो खाली बाल्टियां रखकर जल संस्थान के खिलाफ गरजे लोग
हल्द्वानी, अमृत विचार। कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से नाराज राजेंद्र राजपुरा के लोगों का रविवार को पारा चढ़ गया। पानी नहीं मिला तो महिलाएं व पुरुषों ने खाली बल्टियां रखकर जल संस्थान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने जमकर नारेबाजी कर चेतावनी दी कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से नाराज राजेंद्र राजपुरा के लोगों का रविवार को पारा चढ़ गया। पानी नहीं मिला तो महिलाएं व पुरुषों ने खाली बल्टियां रखकर जल संस्थान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने जमकर नारेबाजी कर चेतावनी दी कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
क्षेत्रवासियों के समर्थन में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू सहित अन्य लोग भी पहुंच गए। साहू ने कहा कि कई दिनों से इस क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है। जल संस्थान के अधिकारी बेफिक्र हैं और बढ़ती गर्मी के बावजूद इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। प्रदर्शन कर रहीं सरोज गोस्वामी व हेमा देवी ने कहा कि पानी को लेकर हर रोज भटकना पड़ता है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग के अधिकारी समस्या का निदान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या हल नहीं होती है तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान रजनी देवी, रेनू कश्यप, जया आर्या, हैप्पी माहेश्वरी, माही कश्यप, राहुल गोस्वामी शामिल थे।
पाइप लाइन लीकेज, बर्बाद हो रहा पेयजल
नैनीताल रोड पर महर्षि वाल्मीकि पार्क के पास लाइन में लीकेज होने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। बावजूद इसके जल संस्थान के अधिकारियों को कोई फिक्र नहीं है। यहां के रहने वाले प्रदीप मेहरा ने बताया कि कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है। पानी रोज इसी तरह से बहता रहता है जबकि कई जगहों पर पानी की किल्लत बनी हुई है। जल संस्थान इन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।
