Shane Warne: पिता शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुईं समर जैकसन, MCG में दिखा राजस्थान रॉयल्स का झंडा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न को गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अंतिम विदाई दी, जिसके लिये यहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उपस्थित थे। सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक पूर्व लेग स्पिनर वार्न का इस महीने की शुरू में थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टी मनाने के दौरान निधन …

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न को गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अंतिम विदाई दी, जिसके लिये यहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उपस्थित थे। सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक पूर्व लेग स्पिनर वार्न का इस महीने की शुरू में थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टी मनाने के दौरान निधन हो गया था। माना जा रहा है कि इस 52 वर्षीय खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा था। वार्न का निजी अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सहित दर्जनों हस्तियां शामिल हुई थी। बुधवार को राजकीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

वहीं शेन वॉर्न की बेटी समर जैकसन ने अपने पिता को यहां श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समर जैकसन मंच पर ही भावुक हो गईं और रोने लगीं। ब्रूक ने कहा कि आपको (शेन) हमें छोड़े हुए 26 दिन हो गए हैं, मैं नहीं बता सकती कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं। शेन वॉर्न के तीनों बच्चे ब्रूक, जैकसन और समर ने यहां पर अपने पिता को याद किया।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दी जा रही विदाई में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी मौजूद रहे। विक्टोरिया राज्य की सरकार और ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने शेन वॉर्न को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी थी। MCG में जिस जगह शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई, वहां पर राजस्थान रॉयल्स का झंडा भी लगाया गया। शेन वॉर्न की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था, जो पहला ही टूर्नामेंट था।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने बीच में छोड़ी पाकिस्तान सीरीज, अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे

संबंधित समाचार