सीबीसीआईडी गुजरात का पीलीभीत में छापा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पीलीभीत। धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में सीबीसीआईडी गुजरात ने शहर में छापेमारी की। कोतवाली पुलिस की मदद से इस मामले में जेल में बंद रहे एक आरोपी के घर भी टीम गई और प्रकरण से जुड़ी जानकारी जुटाई। बाहरी टीम की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। कंपनी बनाकर निवेशकों के खाते खोल …

अमृत विचार, पीलीभीत। धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में सीबीसीआईडी गुजरात ने शहर में छापेमारी की। कोतवाली पुलिस की मदद से इस मामले में जेल में बंद रहे एक आरोपी के घर भी टीम गई और प्रकरण से जुड़ी जानकारी जुटाई। बाहरी टीम की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। कंपनी बनाकर निवेशकों के खाते खोल उनकी मेहनत की कमाई उड़ाने के तमाम मामले तराई में हो चुके हैं। जिनमें रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। इसी तरह का एक बड़ा मामला करीब चार साल पहले सामने आया था।

जिसमें उत्तर प्रदेश ही नहीं, उत्तराखंड से लेकर गुजरात तक कंपनी बनाकर रकम जालसाज उड़ा ले गए थे। जिसकी अगल-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में एक आरोपी शहर का रहने वाला था। जोकि पूर्व में जेल भी जा चुका है। उसकी तलाश के लिए एक बार पहले भी गुजरात से पुलिस टीम ने दबिश दी थी। बुधवार को गुजरात से एक बार फिर टीम आई।

उसमें शामिल पुलिसकर्मी खुद को सीबीसीआईडी का बता रहे थे। कोतवाली जाकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस को साथ लेकर आरोपी के घर गई। वहां पर कुछ देर तक रुककर कार्रवाई चलती रही और फिर टीम वापस चली गई। बताते हैं कि इससे पहले टीम उत्तराखंड के किच्छा इलाके में भी गई थी। हालांकि टीम ने गोपनीय जांच कहरकर मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: इनामी लुटेरे को पुलिस ने बीसलपुर से दबोचा, नकदी बरामद

संबंधित समाचार