रवि तेजा के साथ टॉलीवुड की इस फिल्म में डेब्यू करेंगी Nupur Sanon, पोस्टर वायरल
मुंबई। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अब साउथ की तरफ रुख कर रही हैं। इस लिस्ट में नुपुर सेनन का नाम भी जुड़ गया है। नुपुर टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो साउथ स्टार एक्टर रवि तेजा के साथ नजर आएंगी। उनकी इस पैन इंडिया फिल्म का नाम ‘टाइगर- नागेशवारा राव’ रखा गया है। …
मुंबई। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस अब साउथ की तरफ रुख कर रही हैं। इस लिस्ट में नुपुर सेनन का नाम भी जुड़ गया है। नुपुर टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो साउथ स्टार एक्टर रवि तेजा के साथ नजर आएंगी। उनकी इस पैन इंडिया फिल्म का नाम ‘टाइगर- नागेशवारा राव’ रखा गया है।
इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल प्रोड्यूस करेंगे, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूस की थी और इसके डायरेक्टर वामसी होंगी। फिल्म को 2 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया जाएगा। अभी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
Happy to announce that @NupurSanon would be joining @RaviTeja_offl for the Massive Hunt in #TigerNageswaraRao ?@DirVamsee @abhishekofficl @gvprakash @madhie1 @kollaavinash @SrikanthVissa @MayankOfficl @UrsVamsiShekar @TNRTheFilm pic.twitter.com/Fc8m5TuDaG
— Abhishek Agarwal Arts (@AAArtsOfficial) March 31, 2022
नुपुर कर चुकी हैं बॉलीवुड में डेब्यू
एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने पिछले दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से डेब्यू किया है। शूटिंग खत्म हो गई और सभी को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।
पढ़ें-गौतम बुद्ध नगर: जिले में 1 से 30 तक हुई धारा 144 CRPC लागू, पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया पत्र
