UP MLC Election: ग्राम प्रधानों से बोले मुख्यमंत्री योगी- भाजपा के उम्मीदवारों को करें जिताने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनकल्याण की योजनाओं को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये विधानपरिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत महत्वपूर्ण है। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर के महापौर, नगर पालिका के चेयरमैन और ग्राम प्रधान सभी पार्षदों के साथ संवाद कार्यक्रम में सीएम …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनकल्याण की योजनाओं को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये विधानपरिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत महत्वपूर्ण है। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर के महापौर, नगर पालिका के चेयरमैन और ग्राम प्रधान सभी पार्षदों के साथ संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने बैठक में जुड़े 32 हजार से अधिक लोगों से योगी ने भाजपा को विधानपरिषद में बहुमत दिलाने को कहा जिससे निर्बाध रूप से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोक कल्याण और गरीबों के कल्याण के लिए तेजी से किया जा सके।

वर्चुअली बैठक में जुड़े भाजपा के सभी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों, पार्षदों, ग्राम पंचायत अधिकारियों से उन्होने कहा कि नौ अप्रैल को विधानपरिषद चुनाव होने हैं। इसलिए अगले चार पांच दिन प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए रणनीति बनाकर काम करें।
एसी कार्ययोजना बनाए जिससे हरेक सीट पर भाजपा को जीत हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर ब्लाक प्रमुख भी भाजपा के समर्थक हैं। 17 में से 14 महापौर हैं। कई चेयरमैन भी भाजपा के कार्यकर्ता है। इन सबका सहयोग लेकर प्रत्याशियों को जिताने का काम करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 नगर निगम हैं। भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से स्मार्ट सिटी और अमृत याजना के तहत काम चल रहा है। प्रदेश के समग्र विकास को ठोस रूप से आगे बढ़ाने में सरकार जुटी है। बिना भेदभाव के हर किसी को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा वो दल है जो ग्राम प्रधान से पार्षद तक को विधायक बनाने का दम रखती है। साधारण कार्यकर्ता भी उच्च पद तक जा सकता है।

उन्होंने जनता से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण, लोक कल्याण के विजन को और नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के विजन को आगे बढ़ाने का काम करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल से शुरू हो रहे वासंतिक नवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वो मां जगत जननी से यही प्रार्थना करते हैं कि प्रदेश के विकास और उसको आगे बढ़ाने वाले सभी लोगों को यशस्विता प्रदान करें।

उन्होंने कहा “ हम सब जानते हैं कि प्रदेश के अंदर 36 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव होने हैं। 36 में से 09 सीटों पर भाजपा विजय प्राप्त कर चुकी है। 27 सीटों पर चुनाव चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश जो देश का सबसे बड़ा राज्य है उसके उच्च सदन के लिए 36 सदस्यों की बड़ी भूमिका होगी। जब प्रदेश की जनता ने 2017 में सरकार का गठन किया था। उस समय विधानपरिषद में समाजवादी पार्टी का बोलबाला था। वो विकास की याजनाओं में बैरियर बनने का काम करते थे। हम विकास की योजनाओं को किसी प्रकार से पास करा पाते थे लेकिन आज भाजपा बहुमत की ओर विधानपरिषद में भी अग्रसर है।”

यह भी पढ़ें:-कानपुर: पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने 7 साल के बाद किशोरी को बहलाकर ले जाने वाले आरोपी को सुनाई 12 साल की सजा

संबंधित समाचार