पंजाब: छात्रों से भरी टूरिस्ट बस पलटी, छात्रों की मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पठानकोट। पंजाब के अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे के पास गांव डीडा सैनिया में रविवार को छात्र-छात्राओं से भरी एक बस अचानक से खेत में पलट गई। बताया गया कि बस का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ। उधर, बस के खेत में गिरते ही छात्रों में चीख-पुकार मच गई। जब आस-पास खेतों में काम …

पठानकोट। पंजाब के अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे के पास गांव डीडा सैनिया में रविवार को छात्र-छात्राओं से भरी एक बस अचानक से खेत में पलट गई। बताया गया कि बस का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ। उधर, बस के खेत में गिरते ही छात्रों में चीख-पुकार मच गई। जब आस-पास खेतों में काम करते लोगों ने उन्हें देखा तो किसी तरह से छात्रों को बस से बाहर निकालकर आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है।

बस में थे 29 छात्र और दो शिक्षक
दरअसल, मनाली के लिए जा रही थी। जिसमें करीब 29 छात्र-छात्राएं और दो शिक्षक बैठे थे। बस चालक सुघरीव का कहना है कि वह बस को ध्यानपूर्वक चला रहे थे। अचानक एक गाय बस के आगे आ गई। बचाने के चक्कर में वह अपना संतुलन खो बैठे और बस खेत में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे में 12 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को सिंघोवाल अस्पताल में पहुंचाया।

तो वहीं, करीब 12 विद्यार्थियों को गुरदासपुर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल में विद्यार्थियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार