80 साल के हुए दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र, जानें एक्टर का हिंदी सिनेमा का सफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र आज 80 साल के हो गए। एक जौहरी परिवार में 07 अप्रैल 1942 को जन्में रवि कपूर (जितेन्द्र) का रूझान बचपन से हीं फिल्मों की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। वह अक्सर घर से भाग कर फिल्म देखने चले जाते थे। एक्टर जितेन्द्र ने अपने …

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र आज 80 साल के हो गए। एक जौहरी परिवार में 07 अप्रैल 1942 को जन्में रवि कपूर (जितेन्द्र) का रूझान बचपन से हीं फिल्मों की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। वह अक्सर घर से भाग कर फिल्म देखने चले जाते थे।

एक्टर जितेन्द्र ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत 1959 में प्रदर्शित फिल्म ‘नवरंग’ से की जिसमें उन्हें छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला। लगभग पांच वर्ष तक अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिये संघर्ष करते रहें।

साल 1964 में उन्हें व्ही .शांताराम की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म के बाद जितेन्द्र अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गये। साल 1967 में उनकी एक और सुपरहिट फिल्म ‘फर्ज’ प्रदर्शित हुई। रविकांत नगाइच निर्देशित इस फिल्म में एक्टर ने डांसिग स्टार की भूमिका निभाई। इस फिल्म में उन पर फिल्माया गीत ‘मस्त बहारो का मैं आशिक’ श्रोताओं और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इस फिल्म के बाद जितेन्द्र को जंपिग जैक कहा जाने लगा। फर्ज की सफलता के बाद डांसिग स्टार के रूप में उनकी छवि बन गई।

इस फिल्म के बाद निर्माता निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में उनकी डांसिंग छवि को भुनाया। निर्माताओं ने जितेन्द्र को एक ऐसे नायक के रूप में पेश किया जो नृत्य करने में सक्षम है। इन फिल्मों में हमजोली और कारंवा जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

पढ़ें-आईएनएस विक्रांत घोटाले को लेकर राज्यसभा में हंगामा 

संबंधित समाचार