फ्रेंच लीग : एमबापे और नेमार की हैट्रिक, पेरिस सेंट जर्मेन ने क्लेरमोंट को 6-1 से हराया
पेरिस। किलियान एमबापे (Kylian Mbappé French football player) और नेमार (Neymar Brazilian football player) दोनों की हैट्रिक की बदौलत शीर्ष पर चल रही पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को फुटबॉल मैच में क्लेरमोंट (Clermont Foot Football club) को 6-1 से शिकस्त दी, जिससे वह रिकॉर्ड बराबरी करने वाले 10वें फ्रेंच लीग खिताब के करीब …
पेरिस। किलियान एमबापे (Kylian Mbappé French football player) और नेमार (Neymar Brazilian football player) दोनों की हैट्रिक की बदौलत शीर्ष पर चल रही पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को फुटबॉल मैच में क्लेरमोंट (Clermont Foot Football club) को 6-1 से शिकस्त दी, जिससे वह रिकॉर्ड बराबरी करने वाले 10वें फ्रेंच लीग खिताब के करीब पहुंच गया है।
पीएसजी ने अपनी बढ़त 15 अंक की कर ली है जिसमें सात राउंड और बचे हैं। लियोनल मेस्सी की मदद से नेमार ने छठे मिनट में पहला गोल दागा। अर्जेंटीना स्टार ने फिर नेमार के क्रास पर एमबापे को पास दिया जिन्होंने गोलकीपर को छकाते हुए टीम के लिये दूसरा गोल कर दिया।
क्लेरमोंट के लिये 42वें मिनट में एकमात्र गोल जोडेल डोसोऊ ने सैफ एडिन खाओई के क्रास पर किया। नेमार ने 71वें मिनट में मिली पेनल्टी पर गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। तीन मिनट बाद नेमार ने एमबापे को गोल करने में मदद की।
एमबापे ने फिर 80वें मिनट में हैट्रिक गोल किया, जिससे वह लीग में सर्वाधिक 20 गोल चुके हैं। फ्रांस के इस स्ट्राइकर ने फिर नेमार को 83वें मिनट में हैट्रिक करने में मदद की। शनिवार को हुए एक अन्य मैच में रेनेस ने रेम्स पर 3-2 की जीत दर्ज की जिससे क्लब दूसरे स्थान पर पहुच गया है। रेनेस के लिये बेंजामिन बोरीगियॉड ने दो गोल दागे।
ह्यूस्टन ओपन के फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे इस्नर और ओपेल्का
ह्यूस्टन। अमेरिका के जॉन इस्नर और रेली ओपेल्का क्ले कोर्ट चैम्पियनशिप ह्यूस्टन ओपन के पुरुष फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे। चौथे वरीय इस्नर ने 2013 में ह्यूस्टन खिताब जीता था। उन्होंने शनिवार को मौजूदा चैम्पियन क्रिस्टियन गारिन को सेमीफाइनल में 17 ऐस जमाकर 4-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी। वहीं तीसरे वरीय ओपेल्का ने निक किर्गियोस को 6-3 7-5 से हराने के दौरान 21 ऐस लगाये। चौबीस वर्षीय ओपेल्का और 36 वर्षीय इस्नर के बीच यह करियर की छठी भिड़ंत होगी। ओपेल्का का इन भिड़ंत में जीत का रिकॉर्ड 4-1 का है।
ये भी पढ़ें : MI vs RCB, IPL 2022: अनुज रावत के अर्धशतक से बेंगलुरु ने मारी बाजी, मुंबई की लगातार चौथी हार
