SA vs BAN : केशव महाराज की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश 80 रन पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती
पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका)। लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज (40 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सोमवार को 80 रन पर ऑलआउट कर 332 रन से बड़ी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने इसी के साथ 2-0 से सीरीज भी …
पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका)। लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज (40 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सोमवार को 80 रन पर ऑलआउट कर 332 रन से बड़ी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने इसी के साथ 2-0 से सीरीज भी जीत ली।
Utter demolition ?
Keshav Maharaj completes his second seven-wicket haul of the series as South Africa bowl out Bangladesh for 80 and complete a 2-0 whitewash.
#SAvBAN | #WTC23 pic.twitter.com/Xxrh6uG2tW
— ICC (@ICC) April 11, 2022
बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले 413 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन सोमवार को तीन विकेट पर 27 रन से आगे खेलते हुए 23.3 ओवर में मात्र 80 रन पर ढेर हो गयी और उसे 332 रन से हार का सामना करना पड़ा। केशव महराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में 40 रन देकर सात विकेट झटके, जबकि ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 11.3 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट लिए। केशव ने पहली पारी में दो और हार्मर ने तीन विकेट लिए थे।
Bangladesh are falling apart quickly!
Keshav Maharaj completes his five-for with the stumping of Liton Das.
?? are 69/7.#SAvBAN | #WTC23 | https://t.co/I6yzFv3Y8M pic.twitter.com/Rm5LVeYdY1
— ICC (@ICC) April 11, 2022
दोनों गेंदबाजों ने तीसरे दिन रविवार को तीन विकेट लेने के बाद चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कोई भी बल्लेबाज दोनों के आगे टिक नहीं पाया। केशव महाराज को मैच में नौ विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, जबकि पूरी सीरीज में 16 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार दिया गया। बंगलादेश की ओर से दूसरी पारी में विकेटकीपर लिटन दास ने 33 गेंदों पर सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि मेहदी हसन 25 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें : ICC Player of The Month : बाबर आजम और राचेल हेन्स को चुना गया मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इन प्लेयर्स को दी मात
