Sri Lanka Crisis: सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान श्रीलंकाई रैपर की मौत
कोलंबो। श्रीलंका के हिपहॉप रैपर शिराज उर्फ रूड ब्वॉय का सोमवार को राजधानी कोलंबो में आर्थिक एवं वित्तीय संकट को लेकर हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। शिराज की मौत राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे और उनकी सरकार के खिलाफ गॉल फेस ग्रीन में ‘गो होम गोटा’ सार्वजनिक …
कोलंबो। श्रीलंका के हिपहॉप रैपर शिराज उर्फ रूड ब्वॉय का सोमवार को राजधानी कोलंबो में आर्थिक एवं वित्तीय संकट को लेकर हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। शिराज की मौत राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे और उनकी सरकार के खिलाफ गॉल फेस ग्रीन में ‘गो होम गोटा’ सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान हुई।
न्यूजवायर की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सोमवार को प्रदर्शनकारियों का मनोरंजन करने के लिए बॉब मार्ले के ‘गेट अप, स्टैंड अप’ गीत गाया और गाना खत्म होने के करीब दो मिनट बाद वह अचानक गिर गए। रिपोर्टों के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि इन दिनों श्रीलंका वर्तमान में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस कारण लोग सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजधानी में भारी बारिश के बावजूद लोग लगातार चौथे दिन प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- डब्ल्यूए विजेवर्धने ने संकटग्रस्त सरकार से किया आग्रह, बोले- आईएमएफ के साथ बातचीत से पहले श्रीलंका में राजनीतिक स्थिरता जरूरी
