ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने प्रवासी नीति के आलोचकों पर किया पलटवार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को उन आलोचकों पर पलटवार किया जिन्होंने देश की उस नयी आव्रजन नीति पर चिंता व्यक्त की है जिसके तहत अवैध प्रवासियों को रवांडा भेज दिया जाएगा। पटेल ने ‘द टाइम्स’ में रवांडा के विदेश मंत्री विंसेंट बिरुटा के साथ एक संयुक्त लेख में लिखा, “हम …

लंदन। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को उन आलोचकों पर पलटवार किया जिन्होंने देश की उस नयी आव्रजन नीति पर चिंता व्यक्त की है जिसके तहत अवैध प्रवासियों को रवांडा भेज दिया जाएगा। पटेल ने ‘द टाइम्स’ में रवांडा के विदेश मंत्री विंसेंट बिरुटा के साथ एक संयुक्त लेख में लिखा, “हम साहसिक और अभिनव कदम उठा रहे हैं तथा यह आश्चर्यजनक है कि जो संस्थान योजनाओं की आलोचना करते हैं, वे अपने समाधान पेश करने में विफल रहते हैं।”

उन्होंने कहा, “इस पीड़ा को जारी रहने देना अब किसी भी मानवीय राष्ट्र के लिए कोई विकल्प नहीं है।” पटेल और बिरुटा ने अपने संयुक्त लेख में कहा कि रवांडा दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है और वह पहले ही कई देशों के 1,30,000 शरणार्थियों को समायोजित कर चुका है। इस नीति को अपनी तरह की विश्व की पहली साझेदारी करार दिया गया है जिसकी घोषणा पिछले सप्ताह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की थी।

ब्रिटेन इस साझेदारी के तहत रवांडा के आर्थिक विकास और प्रगति के लिए 12 करोड़ पाउंड का निवेश कर रहा है। पटेल ने पिछले हफ्ते रवांडा की राजधानी किगाली की यात्रा के दौरान कहा, ‘‘हमने रवांडा के साथ एक विश्व-अग्रणी प्रवासन साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे मानव तस्करों के मॉडल को तोड़ने और वास्तविक रूप से कमजोर लोगों के जीवन की रक्षा करने में मदद मिलेगी।’’

संबंधित समाचार