वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी Kieron Pollard ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरॉन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणी कर दी है। पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर साझा किए अपने वीडियो में कहा, “काफी विचार-विमर्श करने के बाद मैंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला …

मुंबई। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरॉन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणी कर दी है। पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर साझा किए अपने वीडियो में कहा, “काफी विचार-विमर्श करने के बाद मैंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। जब मैं दस साल का था, तभी से वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना था। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने क्रिकेट के टी20 और वनडे दोनों प्रारूपों में 15 वर्षों से अधिक समय तक वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रतिनिधित्व किया है।”

पोलार्ड ने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी यादों को साझा करते हुए कहा “मुझे अपने बचपन के नायक, ब्रायन लारा के नेतृत्व में 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण अब भी स्पष्ट रूप से याद है। उन मैरून रंगों को पहनना और ऐसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। मैंने कभी भी खेल के किसी पहलू को हल्के में नहीं लिया – चाहे वह गेंदबाज़ी हो, बल्लेबाज़ी या क्षेत्ररक्षण।”

पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए 123 वनडे और 101 टी20 मैच खेले। उन्होंने अप्रैल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना एकदिवसीय पदार्पण किया और अगले वर्ष ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने टी20 करियर की शुरुआत की। पोलार्ड इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें:-IPL 2022, DC vs PBKS: दिल्ली ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

संबंधित समाचार