अर्जुन-अंशुला को लेकर जाह्नवी कपूर ने कहा- मैं लकी हूं बड़े हो जाने के बाद भी मिले भाई-बहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी खूबसूरती और फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। आपके पता होगा की अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं और वहीं जाह्नवी और खुशी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटियां हैं। 2018 में श्रीदेवी के अचानक निधन के …

मुंबई। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी खूबसूरती और फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। आपके पता होगा की अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं और वहीं जाह्नवी और खुशी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटियां हैं। 2018 में श्रीदेवी के अचानक निधन के बाद अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर जाह्नवी और खुशी के साथ हर कदम पर खड़े रहे है।

इसके पहले चारों आपस में बहुत कम ही मिलते थे मगर अब चारों भाई-बहनों की अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। जाह्नवी कपूर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की और बताया कि बड़े हो जाने के बाद भाई-बहन से बॉन्डिंग मजबूत होने से उन्हें पाकर अब कैसा महसूस होता है। फिल्मफेयर से बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘हमारी जिंदगी में अर्जुन भैया और अंशुला दीदी के आने से हम अधिक सिक्योर और मजबूत महसूस करते हैं’।

एक बात के दौरान आगे जाह्नवी कपूर कहती हैं कि मैं लकी हूं ‘बड़े हो जाने के बाद हमें दो भाई-बहन मिले। मुझे नहीं पता कोई और ऐसा कह सकता है या नहीं लेकिन मैं खुद को लकी मानती हूं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। बेहतर शब्दों की कमी हो रही है लेकिन मैं अब और अधिक कंप्लीट महसूस करती हूं।’ इसके बाद जाह्नवी कपूर ने बोनी कपूर के बारे में भी बात की और बताया कि वो अब सिंगल डैड बनकर किस तरह मैनेज कर रहे हैं। बोनी कपूर के बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘वो अब दोस्त की तरह बन गए हैं’।

जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हम रिश्तों में अब अधिक ईमानदारी और पारदर्शिता बरतने लगे हैं। हम चारों का ही उनके साथ अलग-अलग रिश्ता है। मैं और वो एक टीम की तरह हैं और मुझे ये पसंद है कि वो मेरे बेस्ट फ्रेंड की तरह हैं।’

काम की बात करें कि अब जाह्नवी कपूर ‘गुड लक जैरी’, ‘मिली’ और ‘बवाल’ में नजर आएंगी। साथ ही जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अब एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं। जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्ची’ से खुशी एक्टिंग डेब्यू करेंगी।

यह भी पढ़ें-शुरू हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के ‘बवाल’ की शूटिंग, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

संबंधित समाचार