हल्द्वानी: बिजली कटौती से चढ़ा कांग्रेस का पारा, धामी सरकार का पुतला फूंका… देखें VIDEO
हल्द्वानी, अमृत विचार। कभी ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाने जाने वाले उत्तराखंड में दिनों दिन बिजली संकट गहराता जा रहा है। प्रचंड गर्मी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने धामी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कभी ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाने जाने वाले उत्तराखंड में दिनों दिन बिजली संकट गहराता जा रहा है। प्रचंड गर्मी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने धामी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देखें वीडियो: बिजली कटौती से चढ़ा कांग्रेस का पारा
आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार पर जनता की परेशानियों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए पूतला फूंक दिया। इस दौरान धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज हुई है लेकिन ऊर्जा प्रदेश में हो रही बिजली कटौती ने सरकार की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है। आज सरकार के पास बिजली खरीदने तक के पैसे नहीं हैं, यही वजह है कि आम जनता को भीषण गर्मी में मौसम की मार के साथ साथ बिजली संकट से भी जूझना पड़ रहा है।
