पटियाला हिंसा के लिए अकाली दल, भाजपा और शिवसेना जिम्मेदार- सीएम मान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला शहर में कल की हिंसक झड़पों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना, अकाली दल (बादल) तथा अकाली दल (अमृतसर) जिम्मेदार है। उन्होंने शनिवार को कहा कि यह कहना गलत है कि यह झड़प समुदायों के बीच थी। असल में यह समुदायों के बीच …

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला शहर में कल की हिंसक झड़पों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना, अकाली दल (बादल) तथा अकाली दल (अमृतसर) जिम्मेदार है। उन्होंने शनिवार को कहा कि यह कहना गलत है कि यह झड़प समुदायों के बीच थी। असल में यह समुदायों के बीच न होकर सियासी झड़प थी। पंजाब के लोग अमन और सांप्रदायिक सौहार्द पसंद हैं।

सदियों से लोग मिल-जुलकर रहते आये हैं। इसके पीछे की साजिश का पता लगाने के लिये जांच चल रही है और सारा सच जल्द सामने आ जायेगा कि किसने इसे भड़काने की कोशिश की। मान ने कहा कि हिंसा के लिये कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है और कुछ को पकड़ लिया जायेगा। प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। विपक्ष चाहे हमारी मुखालफत कितना भी करे हमें इसकी चिंता नहीं। पहली बात विपक्ष पंजाब में है कहां। दरअसल विपक्ष कोे हमारी लोकप्रियता सहन नहीं हो रही।

आप पार्टी की सरकार बनने के बाद जो भी लोक हितैषी फैसले लिये गये ,उनसे लोगों में सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। मान सरकार पर पलटवार करते हुये शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत चीमा ने कहा है कि मुख्यमंत्री पार्टी सुप्रीमो की भाषा बोल रहे हैं। दिल्ली जो बोलती है, वही मान कहते हैं।

कल आप नेता राघव चड्ढा ने जो कहा आज वही भाषा श्री मान बोल रहे हैं। दिल्ली लाइन पर हर बात की जायेगी तो पंजाब में काम कैसे चलेगा। श्री चीमा ने कहा कि श्री मान का दिल्ली लाइन पर बयान देना गलत है। वह पहले जांच करायें उसके बाद हिंसा के पीछे की ताकतों के खिलाफ कार्रवाई की जाये लेकिन श्री मान तो विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- बिजली संकट के लिए प्रधानमंत्री मोदी नेहरू को जिम्मेदार ठहराएंगे या राज्यों को: राहुल गांधी

संबंधित समाचार