मध्यप्रदेश: ग्रामीणों की शिकायत पर हरदा कलेक्टर ने दिए पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के पिडगांव में जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री गर्ग ने कल ग्राम पिडगांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी दौरान ग्रामीणों की शिकायतों पर …
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के पिडगांव में जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री गर्ग ने कल ग्राम पिडगांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी दौरान ग्रामीणों की शिकायतों पर कलेक्टर ने गांव के पंचायत सचिव संतोष धनवारे को निलंबित करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा को दिए है।
ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव में सीसी रोड़ काफी समय से अधूरा है, जिस पर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि अगले 1 सप्ताह में सीसी रोड पूर्ण करें अन्यथा राशि वसूलने के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि इस गांव में 78 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत है। योजना पूर्ण होने पर ग्रामीणों के घर घर तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम मझली के स्कूल में हैंडपंप लगवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग को दिए हैं।
ये भी पढ़ें- गुजरात पोर्ट पर पकड़ी जा रही ड्रग्स पर मोदी-शाह क्यों हैं मौन- कांग्रेस
