IPL 2022 : लाइव मैच के दौरान लड़की ने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, देखिए वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल -2022) 15वें सीजन में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ। जब चेन्नई सुपर किंग्स की पारी चल रही थी, उस वक्त मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि पूरी दुनिया का ध्यान गया। यहां पर एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से प्यार का …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल -2022) 15वें सीजन में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ। जब चेन्नई सुपर किंग्स की पारी चल रही थी, उस वक्त मैदान पर कुछ ऐसा हुआ कि पूरी दुनिया का ध्यान गया। यहां पर एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार किया। इस कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/addicric/status/1521894921547833345?s=20&t=lFuc6tLjYy0RsFap2vQvnA

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का जब 11वां ओवर चल रहा था, उस वक्त ही टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया कि एक लड़की ने घुटनों पर आकर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया। प्रपोजल के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। लड़का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी पहने हुआ था और लड़की ने भी रेड ड्रेस डाली हुई थी। जब दोनों का प्रपोजल हुआ उस वक्त ग्राउंड पर जमकर शोर मचा और तालियां बजाई गईं।

फैंस क्रिकेट के अलावा इन दोनों के प्रपोजल का भी मजा लेते दिखे। इस कपल का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपने तरह-तरह के रिएक्शंस शेयर कर रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैच में मिली शानदार जीत
आईपीएल 2022 के 49वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से हरा दिया। सीएसके के सामने 174 का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 160/8 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। लगातार तीन हार के बाद बेंगलुरु की ये पहली जीत रही। टूर्नामेंट में बेंगलुरु ने अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है और पांच में टीम को हार मिली है। वहीं, चेन्नई की 10 मैचों में ये सातवीं हार है। टीम ने केवल तीन मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें : टीम को कठिन परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए लिया बल्लेबाजी का फैसला : हार्दिक पांड्या

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन
भविष्य आईटी का है, तकनीकी स्किल्स बढ़ाएं नहीं तो पीछे रह जाएंगे: डॉ. आशीष गोयल