मां की याद में सीरत कपूर ने कहा- वह असली स्टार है और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली अभिनेत्री सीरत कपूर ने कहा कि उनकी मां उनके लिए सबसे बड़ी स्टार हैं और वह उनकी प्रेरणास्रोत है। सीरत कपूर ने कहा,’ एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मुझे मां की याद नहीं आती है। जब मैं अपनी मां के जीवन को …

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली अभिनेत्री सीरत कपूर ने कहा कि उनकी मां उनके लिए सबसे बड़ी स्टार हैं और वह उनकी प्रेरणास्रोत है। सीरत कपूर ने कहा,’ एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मुझे मां की याद नहीं आती है। जब मैं अपनी मां के जीवन को देखती हूँ, तो मुझे उनसे प्रेरणा मिलती है। वह असली स्टार हैं और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।’

अभिनेत्री ने कहा,’मैंने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह मां के समर्थन, प्यार और प्रोत्साहन की वजह से किया। वह मुझे अपनी बैटरी बुलाती है, जो की वास्तव में बहुत ही ज़्यादा उल्टा है।’

सीरत ने ‘मदर्स डे’ के अवसर पर अपनी मां को याद करते हुए कहा,“ ईमानदारी से कहूं तो, वह मेरे बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह मेरी फिल्म ‘मारीच’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

पढ़ें-साउथ सुपर स्टार Vijay Sethupathi की फिल्म ‘Michael’ का पोस्टर रिलीज

संबंधित समाचार