बरेली: पेट्रोल के शतक के बाद घरेलू सिलेंडर एक हजार के पार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 बरेली, अमृत विचार। महंगाई की मार आम जनता पर लगातार पड़ रही है। पेट्रोल का शतक पूरा होने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर भी एक हजार रुपये के पार हो गया है। शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए गए। इससे महिलाओं में सरकार के प्रति नाराजगी है। उनका कहना है कि …

 बरेली, अमृत विचार। महंगाई की मार आम जनता पर लगातार पड़ रही है। पेट्रोल का शतक पूरा होने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर भी एक हजार रुपये के पार हो गया है। शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए गए। इससे महिलाओं में सरकार के प्रति नाराजगी है। उनका कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द महंगाई पर अंकुश लगाना होगा।

बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना पहले ही मुहाल कर दिया था। रही बची कसर रसोई गैस के बढ़े दामों ने पूरी कर दी। अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एकाएक 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। इसका सीधा असर रसोई के बजट पर पड़ा है। शनिवार को सरकार की तरफ से 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 968 से बढ़कर 1018 रुपये कर दिया गया।

होली से पहले सिलेंडर 920 रुपये का था। जिसके बाद 48 रुपये बढ़ाकर 968 रुपये का कर दिया गया। महिलाओं के अनुसार बढ़ती महंगाई का सबसे अधिक असर मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ा है। रसोई का बजट दोगुना हो गया है।

रसोई का बजट बिगड़ा

केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाने से रसोई का बजट बिगड़ रहा है। मध्यम वर्ग के लोगों को खासी परेशानी हो रही है।—सीमा अरोरा, सुभाषनगर

रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी न के बराबर हो गई है। बढ़ती महंगाई में घर चला पाना मुश्किल है।—संध्या ठाकुर, बसंत बिहार

गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों पर सरकार को लगाम लगाना चाहिए। गैस सिलेंडर गरीब से लेकर अमीर तक सभी की जरूरत है।—भावना शुक्ला सन सिटी

लगातार बढ़ रही महंगाई से हर वर्ग परेशान है। गैस सिलेंडर पर बढ़ते दाम मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं।—सुशीला मिश्रा, सुभाषनगर

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे