बॉलीवुड सिंगर Roop Kumar Rathod ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के लिये गाया ‘दिल नाशी’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रूप कुमार राठौड़ ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के लिये ‘दिल नाशी’ गाना गाया है। रूप कुमार राठौड़ ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार की म्यूजिक कंपनी के लिये दिल को छू लेने वाला गाना ‘दिल नाशी’ गाया है। गाने में रूप कुमार राठौड़ एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की तारीफ किस तरह करता …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रूप कुमार राठौड़ ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के लिये ‘दिल नाशी’ गाना गाया है।

रूप कुमार राठौड़ ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार की म्यूजिक कंपनी के लिये दिल को छू लेने वाला गाना ‘दिल नाशी’ गाया है। गाने में रूप कुमार राठौड़ एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की तारीफ किस तरह करता है, यही बात बता रहे हैं।

इस गाना में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने परफॉर्म किया है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘दिल नाशी’ के लिरिक्स नक्श लयल पुरी ने लिखे हैं।इसका संगीत विजय बतालवी ने दिया है। गाने का निर्देशन सुमित भरतद्वाज ने किया है।

पढ़ें-Karan Johar ने शुरू की ‘Koffee With Karan’ की शूटिंग, शेयर किया पोस्ट

संबंधित समाचार