बिहार: नेपाली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारर
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार को 80 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 45 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 207/ 9 के समीप से मोटरसाइकिल द्वारा …
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने रविवार को 80 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 45 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 207/ 9 के समीप से मोटरसाइकिल द्वारा नेपाल से एक व्यक्ति भारतीय इलाके में शराब के साथ प्रवेश करने वाला है।
इसी आधार पर हवलदार मणि भूषण जयसवाल के नेतृत्व में एक दल का गठन करते हुए चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। चिन्हित स्थान पर पहुंचने के पश्चात देखा गया कि एक मोटरसाइकिल सवार नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहा है और नजदीक आने पर पाया एक कार्टन उस गाड़ी के पीछे बना हुआ है।
श्री कुमार ने बताया कि गश्ती दल द्वारा मोटरसाइकिल सवार को रोककर कार्टन की तलाशी ली गई। कार्टन से 80 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। जब्त शराब, मोटरसाइकिल तथा कारोबारी को ओपी पुलिस भीमनगर को सुपुर्द किया कर दिा गया है । कारोबारी की पहचान मोहम्मद शमशाद के रूप में की गई जो गांव पुनर्वास जिला सुपौल का निवासी है ।
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान में दो सिख व्यापारियों की हत्या की निंदा की
