वाराणसी: शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने की बाप-बेटे की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: शराब के नशे में पड़ोसी युवक ने की बाप-बेटे की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। पिता-पुत्र की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने पड़ोस के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रात में नशे में था। आरोपी पिता-पुत्र से गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर दोनों की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। लालपुर …

वाराणसी। पिता-पुत्र की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने पड़ोस के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रात में नशे में था। आरोपी पिता-पुत्र से गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर दोनों की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत सोयेपुर गांव निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (65) फेरी लगाकर सामान बेचते थे। जलालुद्दीन के बेटे जावेद ने बताया कि रविवार रात उसके पिता और भाई घर के सामने भतीजे आर्यन और भतीजी जन्नत के साथ सोए हुए थे। आधी रात बाद शराब पीकर पड़ोस का दशमी राजभर आया। उसने जलालुद्दीन और शमशेर को देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों की लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

शराब के नशे में ही उसने हमारे पिता और भाई की जान ले ली। हत्या के बाद उसके परिवार वाले पैसे देकर मामले को मैनेज करने की बात कर रहे थे और दशमी घर से भाग गया था। पुलिस को सूचना दी गई तो वह क्षेत्र से ही पकड़ा गया। सोमवार सुबह सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस पहुंची। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पड़ोस के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- कानपुर: कलयुगी बेटे और बहू ने 105 साल की मां को बेरहमी से पीटा, पड़ोसियों ने बनाया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

मुरादाबाद: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत... परिजनों ने लगाए आरोप
Kanpur: बहुचर्चित आगजनी कांड में अभियोजन व बचाव पक्ष ने लिखित बहस में मांगा समय, यह तिथि हुई निर्धारित
बहराइच: सड़क हादसों में तीन की मौत, आठ घायल
बाजपुर: कोसी नदी में अवैध खनन को लेकर फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या: नौ लोगों को डूबने से बचाया, एक लापता युवक की चल रही तलाश
मुरादाबाद: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत...परिजन बोले- तीन-तीन दिन तक नहीं दी जाती थी जरूरी दवाइयां, मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन