Bareilly News: डेंटल के पीजी छात्रों ने चेन्नई के राष्ट्रीय सम्मेलन में बढ़ाया मान

Bareilly News: डेंटल के पीजी छात्रों ने चेन्नई के राष्ट्रीय सम्मेलन में बढ़ाया मान

विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल व अन्य 

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल सांइसेज के प्रोस्थोडॉन्टिक विभाग के पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों ने चेन्नई में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें इन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार तृतीय वर्ष की पीजी डॉ. आंचल प्रकाश और प्रथम वर्ष के पीजी डॉ. ऋत्विक सिंह, डॉ. देवांशी पलड़िया और डॉ. मोनिका को दिया गया। 

इस उपलब्धि पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ,प्रधानाचार्य डॉ. सत्यजीत नायक और विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंघल ने डॉक्टरों को सम्मानित किया। इन छात्रों ने एक ऐसे यंत्र का निर्माण किया है, जो इम्प्लांट प्लेसमेंट के दूसरे चरण की सर्जरी के दौरान हड्डी में पड़े टाइटेनियम इम्प्लांट को पता करने में मदद करेगा। इस यंत्र को बनाने में विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंघल, डॉ. चंदना नायर और डॉ. आलोक कुमार का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढे़ं- बरेली: शादी समारोह से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत, घर में मचा कोहराम