बाजपुर: ग्राहक बनकर पहुंचीं महिलाओं ने दुकान से जेवर उड़ाये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। ग्राहक बनकर पहुंची महिला व युवती ने दुकानदार को चकमा देकर करीब 60 हजार रुपये की सोने की ज्वैलरी चुरा ली। घटना का पता उनके जाने के बाद चला। पीड़ित ने तत्काल कोतवाली में सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है। सोमवार …

बाजपुर, अमृत विचार। ग्राहक बनकर पहुंची महिला व युवती ने दुकानदार को चकमा देकर करीब 60 हजार रुपये की सोने की ज्वैलरी चुरा ली। घटना का पता उनके जाने के बाद चला। पीड़ित ने तत्काल कोतवाली में सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है।

सोमवार को वार्ड नंबर-तीन रामाश्रम मार्ग स्थित महावीर ज्वैलर्स की दुकान पर दोपहर बाद एक महिला व युवती ग्राहक बनकर पहुंची। उन्होंने नाक के फूल व अंगूठी खरीदने की बात कही। इस पर महिला दुकानदार सुनीता जैन ने उन्हें सामान दिखाना शुरू कर दिया। कुछ देर तक ज्वैलरी देखने के बाद पसंद न आने की बात कहते हुए दोनों दुकान से निकल गईं।

उनके जाने के बाद सुनीता ने सामान का मिलान किया तो उसमें नाक के फूलों का पूरा पत्ता व अंगूठी समेत करीब 60 हजार रुपये का सोना गायब था। इससे उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। तत्काल बाहर निकालकर देखा, तो दोनों गायब हो चुकी थीं। वहीं सुनीता के बेटे विशेष जैन उर्फ विशु ने बताया कि उन्होंने तत्काल कोतवाली में मामले की सूचना दे दी जिसके चलते कस्बा प्रभारी एसआई भगवान गिरी गोस्वामी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपित महिलाओं की तलाश में भागदौड़ भी की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुई आरोपित महिलाओं की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं सभासद जगतजीत सिंह ने कहा कि सोमवार को नगर में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है और लगभग प्रत्येक बाजार के दिन कोई न कोई छुटपुट चोरी की घटना हो रही है। उन्होंने सादा वर्दी में कुछ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की। वहीं व्यापारियों से भी ग्राहक को सामान दिखाते वक्त पूरी चौकसी रखने की सलाह दी है।

संबंधित समाचार