विश्व दूरसंचार दिवस के कारण विश्व बना ग्लोबल विलेज: मनोहर लाल खट्टर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसी दिवस के कारण आज पूरा विश्व एक ग्लोबल विलेज बन गया है। सूचना प्रौद्योगिकी का आज का युग डिजिटल युग के रूप में परिवर्तित होना संभव हुआ है। …

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसी दिवस के कारण आज पूरा विश्व एक ग्लोबल विलेज बन गया है। सूचना प्रौद्योगिकी का आज का युग डिजिटल युग के रूप में परिवर्तित होना संभव हुआ है। विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य दूरसंचार के महत्व को प्रदर्शित करना और हमारे जीवन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।

इस वर्ष दूरसंचार दिवस की थीम भी “सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग और शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय स्तर पर स्वस्थ,जुड़े और स्वतंत्र रहने के लिए इसके महत्व पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि संयोग से आज नारद जयंती भी है। पौराणिक कथाओं के अनुसार नारद जी को संदेशवाहक के रूप में ही जाना जाता है जो कहीं न कहीं उनको प्राचीन काल से ही दूरसंचार से जुड़ा होना दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान दूरसंचार के कारण ही लोगों ने टेलीमेडिसन जैसी सुविधाएं डॉक्टरों से ली और घर बैठे ही अपना इलाज करवा सके।

ये भी पढ़ें- गुजरात में आसमान से गिरे धातु के गोले चीनी रॉकेट का मलबा हो सकते हैं: विशेषज्ञ

 

संबंधित समाचार