कर्नाटक: प्रताप रेड्डी बने बेंगलुरु के 37वें पुलिस आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलुरु। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रताप रेड्डी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के 37वें पुलिस आयुक्त के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभाला। श्री रेड्डी को निवर्तमान आयुक्त कमल पंत ने कार्यभार सौंपा। आईपीएस के 1991 बैच के अधिकारी प्रताप रेड्डी आंध्र प्रदेश के गुंटूर से हैं। उन्होंने कृषि इंजीनियरिंग में बी.टेक किया …

बेंगलुरु। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रताप रेड्डी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के 37वें पुलिस आयुक्त के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभाला। श्री रेड्डी को निवर्तमान आयुक्त कमल पंत ने कार्यभार सौंपा। आईपीएस के 1991 बैच के अधिकारी प्रताप रेड्डी आंध्र प्रदेश के गुंटूर से हैं।

उन्होंने कृषि इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है और सार्वजनिक योजना एवं प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने 1991 में हासन जिले के अरसेकेरे के एएसपी बनकर अपने करियर की शुरुआत की। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,“राज्य सरकार को यह जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद। मैं बैंगलोर के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री केजरीवाल आवास हमला मामले की सुनवाई 30 मई तक स्थगित

संबंधित समाचार