बिजनौर: दादा के मकान में फंदे से लटका मिला युवक का शव
बिजनौर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में बंद पड़े रिश्ते के दादा के मकान में युवक का शव कपड़े के फंदे के सहारे दरवाजे के पास लटका मिला। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस किशोरी से प्रेम-प्रसंग के चलते तनाव में युवक द्वारा आत्महत्या …
बिजनौर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में बंद पड़े रिश्ते के दादा के मकान में युवक का शव कपड़े के फंदे के सहारे दरवाजे के पास लटका मिला। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस किशोरी से प्रेम-प्रसंग के चलते तनाव में युवक द्वारा आत्महत्या मान रही है।
- पुलिस का दावा- प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या
- पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, परिजनों में कोहराम
थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा में मंगलवार को ग्रामीणों ने बंद पड़े मकान से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मोकवनपर पहुंचकर मकान के दरवाजे का ताला तोड़ अंदर जाकर देखा तो एक युवक का क्षत-विक्षत शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को उतारकर उसकी शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान रिहान (23) पुत्र शमीम के रूप में हुई, जो पड़ोस के ही मकान का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मान रही है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि मृतक रिहान नहटौर की किसी किशोरी से प्रेम करता था, उसके लिए उसके परिवार वाले राजी नहीं थे। शादी नहीं करने पर रिहान आत्महत्या करने की धमकी देता रहता था। इसके चलते 15 मई की शाम वह नाराज़ होकर बिना बताए घर से कहीं चला गया। मंगलवार को रिहान का शव उसके पड़ोसी बंद पड़े मकान में मिला है। मकान स्वामी कयूम अपने परिवार के साथ बाहर मजदूरी करने गए हुए हैं और मृतक रिहान के रिश्ते के दादा है। मकान लगभग 15 दिन से बंद है, उसमें सिर्फ घर के जीने के रास्ते से छत से होते हुए ही जाया जा सकता है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: भाइयों के बीच बंदूक को लेकर छीना झपटी में चली गोली एक घायल, एक की मौत
