नैनीताल: कार खाई में गिरी, दो बहनें गंभीर घायल
नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी …
नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह मल्लीताल सात नम्बर निवासी रेखा बोरा कार से अपनी बहन को लेकर आ रही थी। इस दौरान नगर के मल्लीताल स्थित धूपकोठी क्षेत्र में सुबह वैगनआर कार संख्या यूए 04बी9099 अनियंत्रित होकर 150 मीटर खाई में जा गिरी।
हादसे में कार चला रही आलमा कॉटेज निवासी 32 वर्षीय रेखा बोरा और उनकी बहन 40 वर्षीय शोभा बोरा गम्भीर रूप से घायल हो गई।
