मेक्सिको : दीवार से टकराई बस, 14 लोगों की मौत, 20 घायल
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के जलिस्को प्रांत में टक्सक्यूका-सिटला राजमार्ग पर एक बस के दीवार से टकराने से 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 20 घायल हो गए। राज्य सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा सचिवालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सचिवालय ने ट्वीट किया, “बस मेक्सिकन शहर के जोकोटेपेक की ओर जा रही थी, …
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के जलिस्को प्रांत में टक्सक्यूका-सिटला राजमार्ग पर एक बस के दीवार से टकराने से 14 लोगों की मौत हो गई और अन्य 20 घायल हो गए। राज्य सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा सचिवालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सचिवालय ने ट्वीट किया, “बस मेक्सिकन शहर के जोकोटेपेक की ओर जा रही थी, तभी अचानक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। हादसे में 14 लाेगों की मौत हो गयी और अन्य 20 घायल हो गए।”
समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक बस में स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ बेरी बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी सवार थे। इस दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हाे गई है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है। बचाव अभियान अभी जारी है।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका में दुर्लभ ‘मंकी पॉक्स’ का पहला मामला दर्ज, स्पेन, पुर्तगाल और ब्रिटेन में भी कई बीमार
