बहराइच: एसडीएम नानापारा की अगुवाई में ड्रग इंस्पेक्टरों ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, एक को लिया हिरासत में
रूपईडीहा/बहराइच। एसडीएम नानपारा की अगुवाई में गुरुवार को मंडल के तीन ड्रग इंस्पेक्टर ने रूपईडीहा में संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। बिना लाइसेंस के मेडिकल संचालित कर रहे एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि पांच नमूने जांच को भेजा है। भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बाजार में संचालित मेडिकल …
रूपईडीहा/बहराइच। एसडीएम नानपारा की अगुवाई में गुरुवार को मंडल के तीन ड्रग इंस्पेक्टर ने रूपईडीहा में संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। बिना लाइसेंस के मेडिकल संचालित कर रहे एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि पांच नमूने जांच को भेजा है।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा बाजार में संचालित मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की जा रही है। गुरुवार को जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नानपारा, ड्रग इंस्पेक्टर बहराइच राजू प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर गोंडा और बलरामपुर की टीम ने रूपईडीहा में संचालित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। मंडलीय टीम को देखकर मेडिकल स्टोरों के सटर गिरने लगे।
ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद ने बताया कि कस्बे में एक मेडिकल स्टोर का संचालन बिना लाइसेंस के हो रहा था। जिस के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि पांच दवाई के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री होने पर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाजार में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी को लेकर व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति रही।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: औषधि विभाग की टीम ने अवैध मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, तीन के खिलाफ FIR दर्ज
