Dhaakad Movie Review: एक्शन सीन्स से भरपूर है Kangana Ranaut की फिल्म, बस कहानी दे गई धोखा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और दिव्‍या दत्ता स्‍टारर‍ फिल्‍म ‘धाकड़’ आज रिलीज हो चुकी है। धाकड़ में बैक टू बैक एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, लेकिन कहानी के नाम पर फिल्म बेहरमी से ठगती है। एक्शन फिल्म के नाम पर गन्स चलाने और गाड़ियां उड़ाने तक तो ठीक था, लेकिन जब तक पटकथा में …

मुंबई। कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और दिव्‍या दत्ता स्‍टारर‍ फिल्‍म ‘धाकड़’ आज रिलीज हो चुकी है। धाकड़ में बैक टू बैक एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, लेकिन कहानी के नाम पर फिल्म बेहरमी से ठगती है। एक्शन फिल्म के नाम पर गन्स चलाने और गाड़ियां उड़ाने तक तो ठीक था, लेकिन जब तक पटकथा में दम ना हो, सभी बेकार जाते हैं।

‘ड्रैगन फ्लाई’ नाम की ये स्पेशल एजेंट अच्‍छे अच्‍छों के पसीने छुड़ाने के लिए अकेले ही काफी है। कंगना रनौत के सामने एक नहीं बल्‍क‍ि दो-दो धाकड़ विलेन हैं अर्जुन रामपाल और दिव्‍या दत्ता और इन दोनों ने कंगना के लिए इस फिल्‍म में काफी मुश्किलें खड़ी की हैं।

धाकड़ से अपने डायरेक्शन का डेब्यू कर चुके रजनीश घाई फिल्म की भव्यता व उसके एक्शन में इतने खो गए थे कि कहानी पक्ष को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है।

फर्स्ट हाफ ही नहीं बल्कि सेकेंड हाफ के काफी समय तक आप कहानी ढूंढने में लगे रहते हो। जबरदस्ती के ठूंसे गए एक्शन सीक्वेंस कई जगहों पर लॉजिक्स को जस्टिफाई नहीं कर पाते हैं। सेकेंड हाफ जितनी उलझी हुई है, उतनी ही सेकेंड हाफ उबाऊ और बोरिंग साबित होती है। पूरे थिएटर में एक ही इमोशन के साथ फिल्म देखते हैं कि भाई कब खत्म होगी?

पढ़ें- ‘Baal Shiv’ में पार्वती का रोल निभा रही हैं Shivya Pathania, एक्ट्रेस ने शेयर किया शूटिंग का Experience

संबंधित समाचार