प्रयागराज: गर्लफ्रेंड के चक्कर में पढ़े-लिखे लोग बन गए बाइक चोर गिरोह के सरगना, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के सरगना विवेक पाल समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 24 बाइक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले 3 सालों से बाइक चोरी की वारदातों में शामिल है। कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन में सभी …

प्रयागराज। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के सरगना विवेक पाल समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 24 बाइक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले 3 सालों से बाइक चोरी की वारदातों में शामिल है।

कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन में सभी बेरोजगारी के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इसी बीच सरगना विवेक पाल ने अपने साथी मनीष के साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरू किया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह सभी अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार सरगना विवेक पाल बीएससी किया हुआ है, जबकि उसका साथी मनीष भी ग्रेजुएशन किया है।

70-80 हजार की बाइक को फर्जी दस्तावेज तैयार करके 25 से तीस हजार रूपए में बेच दिया करते थे। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की जाए।

पढ़ें- देवरिया में चोरी की छह बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार