रुद्रपुर: शहर में नो एंट्री का समय एक घंटा बढ़ा
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। जिससे पर्यटन सीजन को देखते हुए लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन एंट्री का सयम बदलने से कारोबारियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। वर्तमान में गर्मी के मौसम के चलते देर रात्रि तक सड़कों पर आमजन की …
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। जिससे पर्यटन सीजन को देखते हुए लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन एंट्री का सयम बदलने से कारोबारियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
वर्तमान में गर्मी के मौसम के चलते देर रात्रि तक सड़कों पर आमजन की चहल पहल हो रही है। वहीं बाहरी राज्यों के पर्यटकों की पहाड़ी क्षेत्रों में जिले से हो रही आवाजाही को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने भारी वाहनों की एंट्री समय में परिवर्तन किया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अब भारी वाहनों की एंट्री रात 10 बजे के स्थान पर रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे तक होगी। जिससे आम लोगों को तो फायदा मिलेगा। लेकिन कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों को दिक्कतों का सामाना करना पड़ सकता है। देर से एंट्री खुलने पर उनके सिडकुल से माल लेकर जाने वाले वाहन देर से अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सिर्फ आठ घंटो का ही समय मिलेगा। इस आठ घंटे में ही कारोबारियों को अपना माल भेजना व मंगाना पड़ेगा। इसके अलावा अन्य समय में भारी वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर सिडकुल में आना पड़ता है। जिससे समय व डीजल दोनों की खपत ज्यादा होगी।
