बरेली: दंपत्ति पर लगा बुजुर्ग कोटेदार को परेशान करने का आरोप
अमृत विचार, बरेली। छावनी अशरफ खां में राशन डीलर प्रियम्वदा सिंह ने इलाके के एक दंपति पर खाद्यान नहीं देने पर झूठी शिकायतें दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को लिखित में शिकायत भी की है। शुक्रवार को राशन यूनियन के पदाधिकारी भी जिलापूर्ति कार्यालय शिकायत …
अमृत विचार, बरेली। छावनी अशरफ खां में राशन डीलर प्रियम्वदा सिंह ने इलाके के एक दंपति पर खाद्यान नहीं देने पर झूठी शिकायतें दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को लिखित में शिकायत भी की है। शुक्रवार को राशन यूनियन के पदाधिकारी भी जिलापूर्ति कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे।
इसमें कहा गया कि कोटेदार प्रियम्वदा सिंह के राशन वितरण स्थल के सामने रहने वाले दंपति पांच क्विंटल राशन और धनराशि की मांग कर रहे हैं। गेहूं नहीं देने पर झूठी शिकायत में फंसाने और दुकान निरस्त कराने तक की धमकी देते हैं। इस डर के कारण बुजुर्ग कोटेदार की हालत तक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष नरेश सागर, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर अधिकारी सतर्क
