पाकिस्तान : ट्रेन में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, तीन लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लाहौर। पाकिस्तान रेलवे पुलिस ने एक यात्री ट्रेन में युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में संलिप्तता के लिये मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। घटना 27 मई को हुई जब 20 वर्षीय युवती जकरिया एक्सप्रेस ट्रेन में मुल्तान से कराची जा रही थी। पाकिस्तान रेलवे के महानिरीक्षक फैसल शाहकार ने यहां संवाददाता सम्मेलन …

लाहौर। पाकिस्तान रेलवे पुलिस ने एक यात्री ट्रेन में युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में संलिप्तता के लिये मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। घटना 27 मई को हुई जब 20 वर्षीय युवती जकरिया एक्सप्रेस ट्रेन में मुल्तान से कराची जा रही थी।

पाकिस्तान रेलवे के महानिरीक्षक फैसल शाहकार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, ”हमने पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से सभी तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों रेल कर्मी एक निजी कंपनी द्वारा तैनात किए गए थे।”

शाहकार ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान जाहिद और जोहेब (टिकट जांचकर्ता) और आकिब (टिकट जांचकर्ताओं के प्रभारी) के रूप में हुई है। शाहकार ने बताया कि रेल एक निजी कंपनी द्वारा संचालित की जा रही थी और सुरक्षा के लिए कर्मियों की तैनाती इसकी जिम्मेदारी थी, जिसे इसने (कंपनी ने) पूरा नहीं किया।

ये भी पढ़ें:- टीटीपी से शांति वार्ता के लिए अफगानिस्तान जाएगा पाकिस्तानी की 50 सदस्यीय जिरगा 

संबंधित समाचार