केरल: अस्पताल से फरार हुए कैदी की सड़क दुर्घटना में मौत
कोझिकोड /केरल। कोझिकोड के निकट स्थित एक सरकारी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन कैदी सोमवार की रात अपने वार्ड से फरार हो गया और मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कैदी को हाल ही में मानसिक समस्याओं के उपचार के लिए अस्पताल …
कोझिकोड /केरल। कोझिकोड के निकट स्थित एक सरकारी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन कैदी सोमवार की रात अपने वार्ड से फरार हो गया और मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कैदी को हाल ही में मानसिक समस्याओं के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि कैदी कुथीवरट्टम मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हो गया और इसी दौरान मंगलवार सुबह मलप्पुरम जिले के कोटाक्कल इलाके में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मृतक की पहचान मोहम्मद इरफान के रूप में की जो मलप्पुरम जिले का रहने वाला था। मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के सूत्रों ने बताया कि मृतक कई मुकदमों में आरोपी था और जेल में बंद था। सूत्रों ने बताया कि मानसिक रोग के लक्षण सामने आने के बाद उसे कुछ दिन पहले ही मानसिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में सड़क हादसा, कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल
