रुद्रपुर: एप से लिया लोन, सात दिन में मांग रहे दोगुनी रकम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। लोन लेने के लिए ऑनलाइन ऐप पर पंजीकरण करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। लोन के करीब तीन हजार रुपये देकर सात दिन बाद सात हजार रुपये जमा करने की मांग कर रहे। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजलौन जिले …

रुद्रपुर, अमृत विचार। लोन लेने के लिए ऑनलाइन ऐप पर पंजीकरण करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। लोन के करीब तीन हजार रुपये देकर सात दिन बाद सात हजार रुपये जमा करने की मांग कर रहे। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजलौन जिले के चांदपुर थानाक्षेत्र के दुली निवासी हुकुम सिंह रुद्रपुर में आदर्श कॉलोनी में किराये पर रहता है। हुकुम सिंह के अनुसार, 26 मई को उसने फेसबुक प्लेटफार्म पर एक लोन ऐप की पोस्ट देखी। जिस पर उसने एप में लॉगिन कर पेन कार्ड, आधार कार्ड, एकाउंट नंबर व अन्य जरूरी डिटेल भर दी। साथ ही एक फोटो पर अपलोड कर दी।

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने की उसके एकाउंट में 3850 रुपये आ गये। लेकिन लोन देने वाली कंपनी ने उसके बीच कोई टर्म कंडीशन और एग्रीमेंट नहीं कराया। रुपये मिलने के सात दिन बाद उसके उस लोन एप के माध्यम से सात हजार रुपये लौटाने का मैसेज प्राप्त हुआ।

जिस पर पीड़ित ने मेल के माध्यम से अवगत कराया कि जब हमारे बीच कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ तो एकाउंट में रुपये क्यों भेजे। जिसके बाद 31 मई को लोन देने वाली कंपनी का व्यक्ति व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उनको तरह-तरह से बदनाम कर रहा है और उनको फ्रॉड दर्शा रहा है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच के लिए साइबर सेल को कहा है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने लग गई है।