बहराइच: हिंदूवादी संगठनों ने कश्मीरी हिंदुओं की हत्या पर जताया विरोध, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
मिहींपुरवा/बहराइच। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी हिंदुओं की हत्या पर विरोध जताते हुए सरकार इस पर रोक लगाने की मांग की है।सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग की है। कश्मीर में बीते दिनों से हिंदुओं की हत्या की जा रही …
मिहींपुरवा/बहराइच। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी हिंदुओं की हत्या पर विरोध जताते हुए सरकार इस पर रोक लगाने की मांग की है।सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग की है।
कश्मीर में बीते दिनों से हिंदुओं की हत्या की जा रही है। इसको लेकर लोगों में रोष है। गुरुवार को मिहिपुरवा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैठक की। जिसमें सभी ने हिंदुओं की हत्या पर नाराजगी जताते हुए आतंकी समुदाय से बदला लेने की मांग की। सभी ने सरकार से कदम उठाए जाने की बात कही।
कहा कि इस पर कोई देरी की जाए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं। जो 200 परिवार हमारा पलायन कर रहा है, उसको घर वापसी कराया जाए।उनको सुरक्षा दी जाए और जिहादियों को घर में घुसकर मारा जाए। बैठक के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को दिया गया।
जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत राय ब्लॉक महामंत्री ऋषि कांत श्रीवास्तव कार्याध्यक्ष सोनू बाल्मीकि राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष रमेश गौतम लायक राम निषाद विजय पोरवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष पवन सोनी खंड अध्यक्ष हरिदर्शन गौतम सत्यम राय, सूर्यकांत श्रीवास्तव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-कश्मीरी पंडित कर्मचारी की हत्या का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
