भवाली में पर्यटकों के जाम में छूट रहे पसीने, दुकानदारों को भी हो रहा नुकसान
भवाली, अमृत विचार। नगर में हर दिन जाम से पर्यटकों, यात्रियों, स्थानीय दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हर दिन जाम की समस्या से परेशान फल व्यापारियों के लिए भी मुसीबत बन गई है। पर्यटक फल लेने के लिए वाहनों को खड़ा तक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कारोबार पर पलीता लग …
भवाली, अमृत विचार। नगर में हर दिन जाम से पर्यटकों, यात्रियों, स्थानीय दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हर दिन जाम की समस्या से परेशान फल व्यापारियों के लिए भी मुसीबत बन गई है। पर्यटक फल लेने के लिए वाहनों को खड़ा तक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कारोबार पर पलीता लग रहा है। नगर में व्यापारी साल भर सीजन का इंतजार करते हैं। लेकिन, जाम से इस बार कारोबार नहीं हो पा रहा है।
इसके अलावा नगर में पार्किंग नहीं होना सबसे बड़ी समस्या इसका कारण बन गया है। सेनिटोरियम में ट्रक खराब होने से दो किमी लंबा जाम लग गया। सुबह ट्रक खराब होने से जाम की स्थिति बनी रही। बीच सड़क पर ट्रक खराब होने से यात्रियों के लिए फजीहत रही। चिलचिलाती धूप में पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, स्थानीय व्यापारियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। पुलिस दिन भर जाम खुलवाती रही।
