SHE Season 2: अदिती पोहनकर की वेबसीरीज शी का ट्रेलर रिलीज, जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अभिनेत्री अदिती पोहनकर की वेबसीरीज शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शी वेब सीरीज के क्रिएटर इम्तियाज अली हैं। अदिति पोहनकर इस शो की लीड हैं जो एक अंडर कवर पुलिस कॉन्स्टेबल है। शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शी की कहानी एक अंडर कवर पुलिस …

मुंबई। अभिनेत्री अदिती पोहनकर की वेबसीरीज शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शी वेब सीरीज के क्रिएटर इम्तियाज अली हैं। अदिति पोहनकर इस शो की लीड हैं जो एक अंडर कवर पुलिस कॉन्स्टेबल है। शी सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

शी की कहानी एक अंडर कवर पुलिस कॉन्सटेबल भूमिका परदेशी के एडवेंचर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने आर्थिक और पारिवार हालात से जूझ रही भूमिका को जब एक ड्रग माफिया के गिरोह में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है तो उसकी दुनिया बदल जाती है। शी-सीजन 2, 17 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

ट्रेलर शेयर करने के साथ नेटफ्लिक्स ने लिखा, क्या यह भूमि की कहानी का अंत होगा या फिर बस उसकी शुरुआत? इम्तियाज अली की कहानी का अगला चैप्टर देखिए। शो शी सीजन 2 में अदिति के अलावा विजय वर्मा, किशोर कुमार जी, विश्वास किनी, साकिब अयूब जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे।

पढ़ें-गोविंदा ने नया गाना ‘प्रेम करूं छू’ किया रिलीज, एक्टर का डांस देख फैंस हुए दिवाने

संबंधित समाचार