सुब्बा राव गोसांगी की फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ की रिलीज डेट आउट
मुंबई। सुब्बा राव गोसांगी निर्देशित फिल्म ‘शिवा का सूर्या’17 जून को रिलीज होगी। श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर बनी निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी की फिल्म ‘शिवा का सूर्या’17 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता घंटा श्रीनिवास और कोल्लिपारा श्रीनिवास हैं, जबकि लेखक- निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी हैं। फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेता शिवा …
मुंबई। सुब्बा राव गोसांगी निर्देशित फिल्म ‘शिवा का सूर्या’17 जून को रिलीज होगी। श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर बनी निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी की फिल्म ‘शिवा का सूर्या’17 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता घंटा श्रीनिवास और कोल्लिपारा श्रीनिवास हैं, जबकि लेखक- निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी हैं।
फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेता शिवा कंठम नेनी और भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र, खुशबू लीड रोल में हैं। सुब्बा राव गोसांगी ने बताया कि फिल्म ‘शिवा का सूर्या’एक्शन प्रधान फिल्म है।
भोजपुरिया दर्शकों के लिए साउथ के स्टाइल में यह फ़िल्म होगी। दर्शकों को इसके लिए अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। यह भोजपुरी सिनेमा की बड़ी बजट वाली फिल्म है, जिसकी शूटिंग भी भव्यता के साथ हैदराबाद में हुई है। फिल्म की कहानी पारिवारिक है। इसमें एक्शन, इमोशन और मनोरंजन भी भरपूर है।
पढ़ें-पराग पाटिल की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में नजर आयेंगे खेसारी लाल यादव
