हल्द्वानी: गंगा दशहरा पर आगे आए समाजसेवी, भीषण गर्मी में राहगीरों को छककर पिलाया शरबत
हल्द्वानी, अमृत विचार। गंगा दशहरा को अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल और शरबत का वितरण किया गया। भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों ने छककर शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई। कुसुमखेड़ा गैस गोदाम रोड स्थित भूमिया विहार पीतांबरा धाम मंदिर समिति की ओर से शर्बत और जल वितरण किया गया। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गंगा दशहरा को अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल और शरबत का वितरण किया गया। भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों ने छककर शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई। कुसुमखेड़ा गैस गोदाम रोड स्थित भूमिया विहार पीतांबरा धाम मंदिर समिति की ओर से शर्बत और जल वितरण किया गया।
हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष गिरीश चंद्र कांडपाल ने कहा कि सनातन धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है। इस दिन धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थी। शरबत वितरण जैसे आयोजन से नई पीढ़ी को समाजसेवा और संस्कृति के बारे में सीखने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर रमेश चंद्र सुयाल, बीसी कांडपाल, बृजेश पाल नेगी, रवि मोहन जोशी, सुनील जोशी, सौरभ जोशी आदि मौजूद रहे।

इधर, वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति ने कोतवाली मंदिर के समीप राहगीरों को शरबत पिलाया। शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने किया। मेयर ने नगर के समाजसेवियों से भीषण गर्मी में जल वितरण जैसे पुनीत कार्य के लिए आगे आने की अपील की।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भुवन भाष्कर चन्द्र पाण्डे, महामंत्री पदमा दत्त पांडे, डीके बल्यूटिया, आनन्द सिंह भाकुनी, दिनेश पंतोला, डीके पांडे, एचपी जोसेफ, प्रताप सिंह जंतवाल, एके जोशी, शंकर दत्त तिवारी, भैरव दत्त जोशी, इन्द्र सिंह निगल्टिया, विपिन चन्द्र विष्ट, एनबी गुणवंत, सुशील अग्रवाल पप्पी, एमके शर्मा, गुरवचन सिंह, हीरा सिंह बोरा, नवीन सिंह जलाल, भगवती बिष्ट, एलडी पाण्डे सहित आदि रहे।
बताते चलें कि हर साल ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना का विधान है। इस दिन घर के मुख्य दरवाजे में द्वार पत्र लगाने की भी परंपरा है। मान्यता है कि द्वार पत्र लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख शांति का वास होता है।
